Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

विराट की विस्फोटक बल्लेबाजी से बेंगलुरु की धमाकेदार जीत, कोलकाता को 7 विकेट से हराया

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 की शानदार शुरूआत की है। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए मुकाबले में आरसीबी ने विराट कोहली के अर्धशतक की बदौलत सात विकेट से जीत हासिल की है। इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। कोलकाता ने अजिंक्य रहाणे के अर्धशतक की बदौलत पहले खेलते हुए 174 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी आरसीबी की ओर से फिलिप सॉल्ट और विराट कोहली ने अर्धशतक लगाए। कप्तान रजत पाटीदार ने भी 16 गेंदों पर 34 रन बनाकर टीम को 17वें ओवर में जीत दिला दी। बेंगलुरु की शुरूआत शानदार रही। फिल सॉल्ट ने पहली ही गेंद पर चौका लगाकर इरादे दिखा दिए। इसके बाद विराट कोहली ने भी ताबड़तोड़ शॉट लगाए। दोनों ने मैदान के चारों ओर शॉट लगाए और पहले पावरप्ले में ही टीम का स्कोर 80 पर ला खड़ा किया। आरसीबी का पहला विकेट 9वें ओवर में गिरा जब सॉल्ट 31 गेंदों पर 9 चौके और 2 छक्कों की मदद से 56 रन बनाकर आऊट हो गए। इसके बाद देवदत्त पडिक्कल 10 तो कप्तान रजत पाटीदार ने 16 गेंदों पर 34 रन बनाए। अंत में लियाम लिविंगस्टन ने 5 गेंदों पर 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 15 रन बनाए। कोहली 59 रन बनाकर अंत तक नाबाद रहे। उन्होंने चौका लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। कोलकाता की शुरूआत खराब रही। पहले ही ओवर में ओपनर क्विंटन डी कॉक 4 रन बनाकर हेजलवुड की गेंद पर आऊट हो गए। इसके बाद सुनील नरेन और कप्तान अजिंक्य रहाणे ने पारी को संभाला। नरेन अलग रंग में नजर आए। उन्होंने 26 गेंदों पर 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 44 रन बनाए। वहीं, अजिंक्य रहाणे ने 31 गेंदों पर 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 56 रन बनाए। वेंकटेश अय्यर ने 6 तो रिंकू सिंह ने 12 ही रन बनाए। रहाणे, वेंकटेश और रिंकू की विकेट क्रुणाल पांड्या ने निकाली। इसके बाद कोलकाता की टीम संभल ही नहीं पाई। रघुवंशी 22 गेंदों पर 30 तो आंद्रे रसेल महज 4 रन बनाकर आऊट हो गए। हर्षित राणा ने 5 ही रन बनाए। रमनदीप क्रीज पर थे लेकिन वह बड़ा स्कोर नहीं बना पाए। अंत में कोलकाता ने 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 174 रन पर पारी समाप्त की। दोनों टीमों की प्लेइंग 11-कोलकाता नाइट राइडर्स : क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : विराट कोहली, फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ