Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

बॉल बॉय से आईपीएल में चैंपियन कप्तान तक... श्रेयस अय्यर ने बताई अपने पहले सीजन से अब तक की कहानी

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत साल 2008 में हुई थी। अब तक इसके कुल 17 सीजन खेले जा चुके हैं और 18वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है। लीग को शुरू हुए अब दो दशक पूरा होने वाला है। इस दौरान लीग में अब काफी बदल चुका है। ऐसा ही एक बदलाव 13 साल के उस बच्चे में भी हुआ जो कभी आईपीएल के पहले सीजन में बाउंड्री लाइन के पार बॉल बॉय के रूप में खिलाड़ियों को खेलते हुए देखा करता था, लेकिन आज वह उसी आईपीएल में कप्तान है। सिर्फ कप्तान ही नहीं, उसके नाम कप्तान के तौर खिताब जीतने की उपलब्धि भी दर्ज है। 

ये कोई और नहीं बल्कि 18वें सीजन में पंजाब किंग्स के कप्तान बने श्रेयस अय्यर हैं। श्रेयस अय्यर ने एक इंटरव्यू में अपनी कहानी बताई कि कैसे वह आईपीएल के पहले सीजन में एक बॉल बॉय थे। इस इंटरव्यू में अय्यर ने कहा, 'आईपीएल के पहले सीजन में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हुए मुकाबले में मैं बॉल बॉय था। उसी मैच मैं अपने फेवरेट खिलाड़ी रॉस टेलर से भी मिला था। हालांकि, मैं तब काफी शर्मिला था और जब उनसे कुछ मांगने की बारी आई तो मैं झिझक गया था।'  एक बॉल बॉय से लेकर आईपीएल में कप्तान बनने तक अय्यर का ये सफर आसान नहीं रहा। इसके लिए उन्होंने दिन रात कड़ी मेहनत की, जिसके बाद उन्हें 2015 में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलने मौका मिला। इस टीम के साथ अय्यर 2021 तक रहे। इस दौरान उन्हें कप्तानी भी मिली। दिल्ली के लिए खेलते हुए अय्यर का बल्ला भी खूब गरजा था। हालांकि, 7 सीजन के बाद वह इस टीम से अलग हो गए। दिल्ली कैपिटल्स के निकलने के बाद श्रेयस कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़े थे। साल 2022 में अय्यर की केकेआर में एंट्री हुई। टीम में आते ही उन्हें कप्तानी में भी मिल गई। हालांकि, आईपीएल 2023 में अय्यर चोट के कारण नहीं खेल पाए थे, लेकिन 2024 में जब वह वापस लौटे तो टीम की किस्मत भी बदली। अय्यर की अगुवाई में केकेआर ने दमदार खेल दिखाते हुए खिताब को अपने नाम किया। हालांकि, 18वें सीजन में अय्यर ने केकेआर से अलग होने का फैसला किया और अब वह पंजाब किंग्स के कप्तान बने हैं। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ