मुंबई के ऑलराउंडर शार्दूल ठाकुर, जो इस बार ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे, अब लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम से जुड़ने जा रहे हैं। उन्हें चोटिल मोहसिन खान की जगह टीम में शामिल किया गया है। IPL ने इस बदलाव की आधिकारिक घोषणा कर दी है। शार्दूल 24 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले में लखनऊ की ओर से खेलते नजर आ सकते हैं।
मोहसिन खान पिछले तीन
महीने से मैदान से दूर हैं। उनके घुटने के लिगामेंट में चोट लगी थी, जिससे
उबरने के बाद जब उन्होंने नेट्स पर गेंदबाजी शुरू की, तो उनकी
पिंडली में खिंचाव आ गया। इससे उनकी वापसी और मुश्किल हो गई।
शार्दूल का IPL करियर
काफी अनुभव से भरा रहा है। अब तक खेले 95 मैचों में उन्होंने 138.91 के
स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं और 61 मुकाबलों में गेंदबाजी करते हुए 67 विकेट
झटके हैं। दूसरी तरफ, युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव भी टीम से नहीं जुड़ पाए हैं। उन्होंने बेंगलुरु
में नेट्स पर गेंदबाजी शुरू तो कर दी है, लेकिन अभी भी मैच फिटनेस
हासिल करने में वक्त लगेगा।
0 टिप्पणियाँ